Loading...
अभी-अभी:

अधिवक्ता सुरक्षा कानून होगा पास, सीएम शिवराज की वकीलों को सौगात

image

May 14, 2018

आगामी विधानसभा सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को पास कराकर इसी कार्यकाल में लागू कर दिया जाएगा। बता दें अधिवक्ताओं के लिए बड़ी सौगात देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के साथ साथ और भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं राज्य स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अधिवक्ताओं के लिए सौगातें दी है।

लॉ चेंबर निर्माण के लिए सरकार देगी ग्रांट 
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को पास कराकर इसी कार्यकाल में लागू कर दिया जाएगा, वहीं वकीलों के लॉ चेंबर निर्माण के लिए सरकार ग्रांट देगी। वकीलों की मृत्यु पर ढाई लाख और ढाई लाख बार काउंसिल देगी। इसके पहले यह राशि दो लाख रुपए थी जिसमें 1 लाख सरकार और 1 लाख बार काउंसिल देती थी वहीं अब वकीलों को बीमारी सहायता राशि 5 लाख दी जाएगी।

ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा
सीएम ने घोषणा की है कि ई-लाईब्रेरी बनाने के लिए भी सरकार मदद करेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकीलों के अलावा राज्य अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों सहित जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को विधि मंत्री रामपाल सिंह ने संबोधित किया वहीं वकीलों ने सीएम की घोषणाओं का स्वागत किया है।