Loading...
अभी-अभी:

मरम्मत के अभाव में सड़क बदहाल, राहगीर परेशान

image

May 14, 2018

चिरमिरी की सड़के वर्तमान में अपना अस्तित्व खो रही है। जर्जर सड़क ऐसी कि जिस पर राहगीरों को सफर करना मुश्किल हो रहा है जिन्हें रोजाना इसी मार्ग पर आवागमन करना है, उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण हुआ था, परंतु मरम्मत के अभाव में अब सड़क बदहाली की कगार पर पहुंच गई है। सड़क में अनगिनत गड्ढे तथा कहीं-कहीं विकराल गड्ढे दुर्घटना को  दावत देते हैं, यही नहीं कुछ जगहों पर मार्ग पूरी तरह अपना अस्तित्व खो चुका है। सड़क दयनीय होने के कारण बहुत सारे लोग इन सडको को छोड़ कर दूसरी सडकों से सफर करते है जिसे उन्हें पांच छह किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। 

स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क बनने के बाद चिरमिरी में बड़ा बाजार, छोटा बाजार, गेल्हापानी, डोमनहिल का सफर आसान हो गया था परंतु सड़क खराब होने के कारण आवागमन मुसीबत भरा हो गया है। वहीं निगम मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाता है, जिससे हालत दिनों दिन बदतर होते जा रहे है। ऐसा नहीं है निगम को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन सड़को की मरम्मत जल्दी करने की बात कह कर अपना पलाछाड़ रही है।