Mar 16, 2024
पहले चरण में 21 राज्यों में होगी वोटिंग
Lok Sabha election date: लंबा इंतजार अब खत्म हुआ. चुनाव आयोग ने शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद देश में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही सरकार कोई भी ऐसा नीतिगत फैसला नहीं ले सकेगी जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.?
मप्र में 4 चरणों में होगें लोकसभा चुनाव
· पहला चरण: 19 अप्रैल – इन 6 सीटों पर मतदान
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
· दूसरा चरण: 26 अप्रैल – इन 7 सीटों पर मतदान
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
· तीसरा चरण: 7 मई – इन 8 सीटों पर मतदान
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़
· चौथा चरण: 13 मई – इन 8 सीटों पर मतदान
उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन, खंडवा

आज से ही लागू हो गई है आचार संहिता
देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी कर दी है. इससे पहले 2004 में 29 फरवरी, 2009 में 2 मार्च, 2014 में 5 मार्च और 2019 में 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है. गौरतलब है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. उनके बीच बहुत बड़ा युद्ध होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां बीजेपी के लिए 'अब की बार 400 पार' का लक्ष्य रखा है, वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सहयोगी भी प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार लोकसभा में जीत रोकने की तैयारी कर चुके हैं.
