Mar 16, 2024
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे कर सकेंगे वोट
lok sabha election 2024: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि भारत में चुनाव के लिए 55 लाख से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और इस काम में डेढ़ करोड़ अधिकारी शामिल होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और व्हीलचेयर की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, वे घर से भी मतदान कर सकते हैं।
85 वर्ष से अधिक और विकलांग लोगों के लिए घर से मतदान की सुविधा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम 85 साल से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के वोट उनके घर पर इकट्ठा करेंगे. और उनके नामांकन से पहले फॉर्म उनके घर पहुंचा दिया जाएगा. यह व्यवस्था पूरे देश में एक साथ लागू होगी.
चुनाव आयोग की पीसी की अहम बातें
• ज़िल्वा चुनाव आयोग पारदर्शी चुनाव कराने और सभी चुनौतियों का समाधान करने के लिए इन 4M पर ध्यान केंद्रित करेगा
• आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को अपना विवरण समाचार पत्रों में प्रकाशित करना होगा।
• चुनाव प्रक्रिया में कागज का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा
• 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
• चुनाव आयोजन को लेकर दो साल से तैयारी की जा रही थी
• हर बूथ पर पीने का पानी, शौचालय की सुविधा भी होगी
• 12 राज्यों में पुरुषों की तुलना में अधिक हैं महिला मतदाता
• 85 साल से ऊपर के 82 लाख मतदाता, जबकि 100 साल से ऊपर के 2.38 लाख मतदाता
• इस बार 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे.
• 10.5 लाख मतदान केंद्र होंगे और कुल 1.5 करोड़ कर्मचारी चुनाव कार्य में शामिल होंगे.
• इस बार देश में 97 करोड़ मतदाता
