Loading...
अभी-अभी:

MP: लोकसभा में शपथ के दौरान पूरे देश में छा गई MP की ये महिला सांसद , आप भी जानिए खास वजह

image

Jun 26, 2024

 लोकसभा में सांसदो का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. सभी सांसद एक के बाद एक अपनी बारी का इतंजार कर रहे थे और बारी आने पर शपथ ले रहे थे. ऐसे में एक बार के लिए सब की नजर मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ से नवनिर्वाचित सांसद अनिता नागर चौहान पर रुक गई. ऐसा इसिलिए हुआ क्योंकि अनिता , आदिवासी वेशभूषा में लोकसभा के सदस्य के रुप में शपथ ले रही थी. उनकी वेशभूषा में पारंपारिक आभूषण थे. अनिता पहली बार लोकसभा की सदस्य बनी है. ऐसे में उन्होने शपथ लेते वक्त अपनी संस्कृती का प्रदर्शन भी किया. रतलाम-झाबुआ क्षेत्र में महिलायें इसी तरह की वेशभूषा और चांदी के आभूषण पहनती है.

 पहली बार की सांसद है अनिता

इस बार हुए लोकसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी को शानदार जीत मिली. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें रहती है. इस बार बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीती है. अनिता नागर चौहान मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी है. 2007 से ही वो राजनीति में एक्टिव है. अनिता जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी है. इस बार अनिता नागर चौहान ने पहली बार लोकसभा का चुनाव रतलाम-झाबुआ क्षेत्र से लड़ा था. उन्होने कांग्रेस के वरिष्ट नेता कांतिलाल भूरिया को चुनाव हरा दिया औऱ अब संसद की सदस्य बन गई है.

Report By:
Devashish Upadhyay.