Loading...
अभी-अभी:

MP: मंत्री राकेश सिंह हुए साइबर अटैक के शिकार , फेक फेसबुक प्रोफाइल से हो रही थी पैसों की मांग , शिकायत दर्ज

image

Aug 1, 2024

 मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का किसी ने फेक फेसबुक अकांउट बना दिया और फिर लोगो से पैसों की मांग करने लगा. इस फेक प्रोफाइल में मंत्री के नाम सहित उनका फोटो भी इस्तमाल किया गया. इसकी जानकारी लगते ही मंत्री राकेश सिंह ने इसकी सूचना तुरंत ही साइबर पुलिस को दे दी है. इसके साथ ही राकेश सिंह ने इस झांसे में ना आने की अपील सभी से की है.

 प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह भी साइबर अटैक का शिकार हो गये. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगो से पैसों की मांग होने लगी. मंत्री राकेश सिंह को जैसे ही फर्जी फेसबुक आईडी और धोखाधड़ी वाले संदेशों के बारे में पता चला, उन्होंने पूरी घटना की सूचना साइबर पुलिस को दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके लोगों को आगाह किया कि कोई असामाजिक तत्व उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा है और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. उन्होंने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया.

अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल प्रोफाइल से राकेश सिंह ने सभी से सतर्क रहने की अपील की. 
अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल प्रोफाइल से राकेश सिंह ने सभी से सतर्क रहने की अपील की. 

 

मंत्री की फेक प्रोफाइल बनाकर हो रही थी पैसों की मांग 
मंत्री की फेक प्रोफाइल बनाकर हो रही थी पैसों की मांग 
Report By:
Devashish Upadhyay.