Aug 1, 2024
इस वक्त लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 18 फीसदी की जीएसटी लगती है. अब इसी को लेकर नितिन गड़करी ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी कम करने की मांग कर दी है.
देश के क्रेंदीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस पर लगने वाली 18 फीसदी की दर से वस्तु एवं सेवा कर हटाने का अनुरोध किया है.
नितिन गड़करी ने अपने पत्र में नागपुर जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन भी सौपा है. नितिन गड़करी के पत्र के अनुसार जीवन बीमा पर टैक्स लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने जैसा है. नितिन गड़करी के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस, व्यक्ति परिवार को सुरक्षा देने के लिए लेता है. ऐस में इस पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर उन्होने कहा की हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% GST सामाजिक रुप से आवश्यक व्यवसाय के विकास के लिए एक बाधा साबित हो रहा है.