Feb 26, 2024
Guna News : गुना जिले के बमोरी में एक युवा क्रिकेटर की अचानक मौत हो गई. खिलाड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान के बाहर बैठकर बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. उसके दोस्त उसे निजी अस्पताल ले कर पहुंचे, लेकिन तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी, बता दें कि युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
पूरी तरह से फिट था खिलाड़ी
दीपक की दो माह पहले गुना कैंट में शादी हुई थी। शारीरिक रूप से फिट दीपक एक अच्छे क्रिकेटर थे। दीपक के दोस्तों ने बताया कि वे पूरी तरह से फिट थे। क्रिकेट के मैदान में उनका हुनर देखने लायक था. खेल उनके जीवन का हिस्सा था।
दिल का दौरा पड़ने से मौत
आज देशभर में दिल के दौरे से होने वाली हजारों रहस्यमयी मौतों में दीपक खांडेकर की मौत की कहानी भी जुड़ गई है। जब दीपक को सीने में दर्द उठा, तब उसके दोस्त उसे पहले सरकारी और फिर एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
