Feb 26, 2024
UJJAIN NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कमलनाथ की बड़ी समर्थक और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है. नूरी खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस्तिफा देने की वजह बताई.
आपने इस्तीफा क्यों दिया?
नूरी खान ने अपने इस्तीफे की वजह उनका स्वास्थ्य बताया है. उन्होंने पार्टी पदों से इस्तीफा देने के बाद बताया कि, कुछ महीने पहले ही उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी। जिसके करण, वे अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ हैं। इसके अलावा नूरी खान ने बताया कि वे इस साल हज के लिए जाने वाली हैं और इसलिए पार्टी का काम नहीं कर पाएंगी.
क्या आप दोबारा कार्यभार संभालेंगे?
महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान ने एक्स पर विडियो शेयर किया. इस विडियो में उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. नूरी खान ने विभिन्न पदों पर सेवा देने के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद दिया. नूरी खान ने कमलनाथ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वादा करते हूए कहा कि हज से सकुशल लौटने के बाद पार्टी द्वारा दी गई हर एक जिम्मेदारी को निभाएंगी।
