Loading...
अभी-अभी:

MP : जीतू पटवारी को लेकर पार्टी के ही नेता उठा रहे है सवाल , अब इस नेता ने उन्हे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नाकाबिल तक बता दिया

image

Jul 16, 2024

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर कांग्रेस के लोग ही अब सवालों की बौछार कर रहे है. पहले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार और फिर एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी को ज्वाइन करना. अभी हाल ही में हुए अमरवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.अमरवाड़ा में बीजेपी के टिकट पर इस बार कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलेश शाह अब विधानसभा पहुंचेंगे. जिस वजह से अब छिंदवाड़ा जिले में भी बीजेपी का विधायक हो गया है. पीछले विधानसभा के चुनावों में केवल छिंदवाड़ा ही ऐसा जिला था जहां सभी विधायक कांग्रेस के थे. ऐसे में जीतू पटवारी न केवल बीजेपी से चुनौतियों का सामना कर रहे है बल्कि कांग्रेस के नेता भी उनके खिलाफ ही बोल रहे है. प्रदेश कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने कहा की जीतू के नेतृत्व में पार्टी को नुकसान हो रहा है. उन्होने जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नाकाबिल नेता तक बता दिया है. प्रदेश कांग्रेस के व्यापारी प्रकोष्ट के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने यह भी कहा की जीतू की मनमानी के चलते प्रदेश में लोकसभा के चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत में भी काफी कमी आई है. हालांकी , अजय चौरड़िया के इस बयान के बाद वो मुश्किल में फंसते हुए दिख रहे है. अब पार्टी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

 

कांग्रेस विधायक भी अपने प्रदेश अध्यक्ष से खफा ?

अजय चौरड़िया के मुताबिक पार्टी के विधायक भी जीतू के व्यवहार के खफा है और खूल कर नहीं बोल पा रहे है. इस मामले पर उन्होने केंद्रीय नेतृत्व से भी पत्राचार किया , लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

Report By:
Devashish Upadhyay.