Jul 27, 2024
मध्यप्रदेश में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. खास तौर पर प्रदेश के भोपाल जिले में ज्यादा बारिश देखी गई है. बहुत वक्त के बाद आखिरकार भोपाल में लगातार पानी गिरा. भोपाल के साथ ही सतना में भी पानी की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है. प्रदेश के रतलाम में भी कई दुकानों और घरों में ज्यादा बारिश की वजह से पानी घुस गया. दमोह में देखा गया की पुल ना होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुल ना होने की वजह से यहां पर लोग नदी के बीच में से ही अपने वाहन को ले जाने के लिए मजबूर है.
मौसम विभाग ने भोपाल समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में श्योपुर कलां, पश्चिम शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, बैतूल, दक्षिण खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उत्तर उमरिया, उत्तर शहडोल, कटनी, दक्षिण सीधी, सागर और उत्तर नरसिंहपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की संभावना भी बनी हुई है
रायसेन (सांची भीमबेटका), सीहोर, गुना और हरदा में बिजली चमकने के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा (उदयगिरि), भोपाल, राजगढ़, देवास, उत्तरी खंडवा (ओंकारेश्वर), नर्मदापुरम में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश भी संभव है.