Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः खजराना मंदिर के विकास कार्यों के संदर्भ में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन  

image

Jun 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर के विख्यात खजरान गणेश मंदिर में किये जाने वाले विकास कार्य और मंदिर परिसर के बाहर बनने वाले प्रवेश द्वार के विषयों पर चर्चा करने के उद्देश्य से मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों के साथ ही, मंदिर के प्रशासक और निगम आयुक्त आशीष सिंह भी शामिल हुए। जिसमें मंदिर से जुड़े कई अहम फैसले लिए गये।

बैठक में खजराना मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग पर सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य द्वार की डिजाइन फाइनल की गई। वहीं इस द्वार को स्मार्ट सिटी के मद से किया जायेगा। वहीं मंदिर में गर्भ गृह के बाहर दर्शन के दौरान होने वाली अव्यवस्था को देखते हुए, दर्शन व्यवस्था बदलने का निर्णय भी लिया गया।

मंदिर के विकास कार्यों के लिए अहम फैसले

खजराना गणेश मंदिर के विकास कार्यों को लेकर काफी चर्चा हुई जिसमें भक्तों की सुख सुविधा का भरपूर ध्यान रखते हुये निर्णय लिए गये। व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रायस किया जायेगा, यह निश्चय किया गया। पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर में भक्त निवास का निर्माण करने की योजना पर भी चर्चा की गयी। वहीं मंदिर प्रशासक निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में 88 कमरों का भक्त निवास भी बनाया जाएगा। साथ ही मंदिर समिति द्वारा एमवाय परिसर में मरीजों के लिए भोजन व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है।