Jan 17, 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बोगदा पुल इलाके में आज मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार मिनीे बस ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। मिनी बस और मैजिक के भिंडत से मैजिक ड्रायवर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल ड्रायवर को 108 एम्बुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह बोगदा पुल इलाके में एक तेज रफ्तार मिनी बस ने मैजिक वाहन क्रमांक एमपी19 जे 2098 को टक्कर मार दी। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जिस मैजिक को मिनी बस ने टक्कर मारी थी, उसमें ड्रायवर के अलावा कोई और नहीं बैठा था। मिनी बस काफी तेजी से मैजिक वाहन से पीछे से टकराई थी। मिनी बस की भिंडत इतनी ज्यादा तेज थी कि ड्रायवर कांच फोड़ते हुए बाहर आ गिरा। इस भिंडत के बाद आसपास मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल ड्रायवर को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया है।