Loading...
अभी-अभी:

गुना जिले में ग्रामीणों के बीच पहुँचे मंत्री जयवर्द्धन सिंह, किसानों और ग्रामीणों से की चर्चा

image

Jan 27, 2020

गुनाः नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने गुना में संजय सागर डेम की जल-भराव क्षमता को कायम रखने और किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी दिलाने के लिये डेम में जमा गाद को हटाने के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। मंत्री संजय सागर डेम पर किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आदिवासी बाहुल्य पंचायतों के 20 ग्रामों के किसानों को उन्नत बीज प्रदाय करने और उनकी कृषि से आय बढ़ाने के लिये पायलेट प्रोजेक्ट बनाने को कहा। मंत्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा में बताया कि बरैयाखेड़ा मार्ग पर पुल बनेगा। उन्होंने बरैयाखेड़ा ग्राम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का विस्तार करने, क्षेत्र में गौशाला निर्माण के लिए भूमि तलाशने तथा क्षेत्र के विद्युत बिलों और विद्युत प्रदाय संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए संजय सागर डेम स्थल पर शिविर लगाने के निर्देश दिए।

एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणा

मंत्री ने पनवारी के अय्यूब खान के खेरखेड़ा स्थित आलू के खेत का निरीक्षण किया। अय्यूब खान एक निजी कंपनी को आलू के चिप्स के लिए उनकी मांग पर विशेष प्रजाति के आलू की खेती कर रहे हैं। उन्होंने चिप्स के लिये आलू की प्रजाति, लागत और उत्पादन की जानकारी ली तथा किसानों को लाभांवित करने की संभावनाएं जानी। मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ग्राम महादेवपुरा पहुंचकर मंदिर परिसर में ग्रामीणों से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानी तथा कृषि योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा की। यहां उन्होंने श्रृद्धालुओं और ग्रामीणजनों की सुविधा के लिये एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम झरपई में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित होगा, जिससे क्षेत्र में विद्युत समस्याओं का निदान होगा।