Loading...
अभी-अभी:

10 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन

image

Jan 28, 2020

भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ 10 फरवरी, 2020 को राजाभोज विमान-तल भोपाल पर एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। राजा भोज विमान-तल में पुराने टर्मिनल भवन को एयर कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। यह जानकारी जनसम्पर्क एवं विमानन मंत्री पी.सी. शर्मा ने दी।

मंत्री शर्मा ने बताया कि भोपाल को एयर कनेक्टिविटी से दूसरे महानगरों से जोड़ने की पहल के तहत यह राजधानी के लिये बड़ी सौगात होगी। एयर कार्गो टर्मिनल शुरू होने से विभिन्न प्रकार के उत्पाद, वस्तुओं को हवाई यातायात से लाया-ले जाया जा सकेगा। इससे उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में नये रोजगारों का सृजन होगा।