Loading...
अभी-अभी:

मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे परसवाड़ा, जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों ​को बांटे प्रमाण पत्र

image

Mar 3, 2019

राज बिसेन : बालाघाट मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल परसवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने हजारों किसानों के बीच जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों को प्रमाण पत्र बांटे।
 
पिछली सरकार ने डाका डालने का काम किया
पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी का कार्यक्रम चल रहा है और हमारे जैसे मंत्री सभी जगह घूम रहे है। घूमने की वजह यह नहीं है कि आपको हम देंगे तभी प्रमाण पत्र मिलेंगे सभी किसानों के घर तक प्रमाण पत्र पहुंचाए जाएंगे जिस को लेकर जिला योजना समिति की बैठक ली जा रही है। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने डाका डालने का काम किया है हमारी सरकार ने कर्ज माफी हो या आदिवासियों को जमीन के पट्टे देने का कार्य हो या फिर तेंदूपत्ता लाभांश देने की योजना भी हमारी कांग्रेस सरकार की ही देन है, त्रिस्तरीय पंचायती राज भी हमारी सरकार ने ही लागू किया है।

पूर्वमंत्री गौरीशंकर बिसेन पर साधा निशाना - 
मीडिया से किये सवालों पर,  पटेल ने पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं। क्योंकि उनकी सरकार गई चली गई है जिससे वो बौखला गए है, पिछले 15 सालों में वे कुछ नहीं कर पाए जो हमारी सरकार ने 3 महीने में कर दिखाया है, जो उन्हें सहन नही हो रहा। आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, संजय उईके विधायक बैहर पूर्व विधायक मधु भगत मुख्यरूप से हुए शामिल।

खनिजमंत्री प्रदीप जायसवाल ने सरकार पर कसा तंज
खनिजमंत्री प्रदीप जायसवाल ने सरकार पर निसान साधते हुये कहा कि पिछली सरकार विज्ञापन वाली सरकार थी जो चारआने की योजना पर बारहआने का विज्ञापन में खर्च करती थी परंतु कमलनाथ जी ने दो लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है और लगातार प्रयास चल रहा है लेकिन कहीं विज्ञापन नहीं देखने को मिला क्योंकि कमलनाथ जी का सोचना है कि प्रचार कम और काम ज्यादा, आगे खनिजमंत्री प्रदीप जयसवाल ने मोदी सरकार को भी उखाड़ फेंकने की बात कुछ इस तरह से कही की आपने अपने हमने अपने हमने अभी अपने घर का मीटर बदला है लेकिन जो दिल्ली में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसे भी बदलना पड़ेगा।

वचनपत्र के वादे होंगे पूरे : संजय उईके
वहीं संजय उईके ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कांग्रेस हमेशा से वादे पूरे करती आई है और कमलनाथ सरकार द्वारा सभी वर्ग के लिए कहे गए वचनपत्र के वादे पूरे किए जाएंगे। कांग्रेस जो भी करती है हमेशा से अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करती है।