Loading...
अभी-अभी:

शताब्दी वर्ष पर भागवत जी ने किया राजमाता जी का पुण्य स्मरण

image

Mar 3, 2019

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन जी भागवत ने आज छत्री परिसर स्थित कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह वर्ष राजमाता जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर राजमाता जी की पुत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहीं।

संघचालक भागवत ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि राजमाताजी ने हिन्दुत्व के लिएअ जीवन जीया। राजमाता जी का कृतित्व भारतीय समाज को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक संस्थाओं को अपने स्नेह से अभिसिंचित करने वाली राजमाता सिंधिया का यह जन्म शताब्दी वर्ष है। ग्वालियर आगमन पर उनको नमन करने संघ के वरिष्ठ अधिकारी आज प्रात: छत्री परिसर पहुंचे। इस अवसर पर स्वर्गीय राजमाता की पुत्री एवं विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थी। 

श्रीमति राजे ने इस अवसर पर श्री नीलेश करकरे की शिंदे राजवंश के इतिहास पर लिखित पुस्तक भी भेंट की। भागवत के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के अवसर पर सह सर कार्यवाह द्वय सुरेश सोनी, डॉक्टर कृष्णगोपाल, क्षेत्र प्रचारक दीपक विसपुते, सह प्रान्त संघचालक अशोक पांडे, प्रान्त प्रचारक अशोक पोरवाल एवं सह प्रान्त कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर भी उपस्थित थे।