Feb 7, 2024
मध्य प्रदेश में अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक अधिकारी द्वारा अभद्रता का नया मामला सामने आया है. एसडीएम साहब ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.
SDM का वीडियो वायरल: मध्य प्रदेश में अधिकारी अपनी हरकतों से नहीं बच रहे हैं. अब एक अधिकारी द्वारा अभद्रता का नया मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है. रतलाम जिले के जौरा SDM का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम ग्रामीणों से गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. किसानों से बात करने आए SDM साहब भाषा की सर्तकता भूल गए और अभद्रता पर उतर आए। देखें पूरी रिपोर्ट....
दरअसल, SDMअनिल भाना जावरा के बड़ायला चौरासी गांव पहुंचे. गांव में रेलवे दोहरीकरण के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण चल रहा है। जिसके चलते किसानों ने अपने-अपने तरीके से मुआवजे की मांग की. SDM और किसानों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद एसडीएम अनिल भाना किसानों पर भड़क गए और ग्रामीणों से अभद्रता करने लगे. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी आलोचना हो रही है.
मोहन सरकार की तपस्या का नहीं कोई असर
मध्य प्रदेश में नौकरशाही पर मोहन सरकार का रुख सख्त रहा है. पिछले 2 महीनों में अधिकारियों द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं. पहले कलेक्टर, फिर किसानों को मुर्गी कहने वाले तहसीलदार पर मुकदमा हुआ, लेकिन फिर भी अफसरशाही से बाज नहीं आए।