Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः एक किसान ने दिखाई दबंगई, बनाया खेतीहर मजदूरों को बंधक 

image

Mar 20, 2019

दीपेश शाह- विदिशा की तहसील गुलाबगंज के ग्राम सिमरहार में दबंग किसान गजराज सिंह दांगी ने कटनी से आए 21 लोगों को फसल कटाई के नाम पर बंधक बना लिया। जिसमें से एक दर्जन लोग रातों-रात भागकर एडिशनल एसपी से मिलने पहुंचेI खबर लगते ही पीड़ितों से संपर्क किया और प्रशासन पर दबाव बनायाI अपनी बात रखते हुए एडिशनल एसपी ने वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।

21 मजदूरों के साथ पैसे मांगने पर करता था मारपीट

ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले की तहसील गुलाबगंज का आया है। जहां के ग्राम सिमर हार के एक दबंग कृषक गजराज सिंह दांगी ने अपने फसल कटाई के लिए 21 मजदूरों को काम पर लगाया था। यह मजदूर कटनी जिले से आए थे और वह अपना काम कर रहे थे। बीच में इन्हें पैसे की जरूरत पड़ी। पीड़ित मजदूरों की मानें तो कटनी में उनके परिवार का कोई व्यक्ति खत्म हो चुका था जिसके लिए यह लोग घर जाना चाह रहे थे। लेकिन दबंग गजराज सिंह दांगी ने इन को बंधक बना कर इनके साथ मारपीट की। पीड़ितों की मानें तो उनसे यह भी कहा गया कि मैं पुलिस को जेब में रखता हूं और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आपको बता दें कि सुबह 10:30 बजे से यह लोग कलेक्ट्रेट में डेरा जमाए हुए थे लेकिन साहब लोग मीटिंग दर मीटिंग में फंसे थे, इसलिए दोपहर के बाद इनकी सुनवाई हुई जब तक यह कलेक्ट्रेट में ही डेरा जमाए रहे।

11:00 बजे रात को पैदल चलकर मजदूर पहुंचे एडिशनल एसपी मिलने

पीड़ित मजदूर शिवकुमार ने बताया कि गजराज सिंह मारने काटने की धमकी देता है हम को घर नहीं जाने दे रहा है और हम लोगों की मजदूरी भी नहीं दी है। हम लोग 21 लोग आए थे और हम भाग कर कुछ लोग इधर आ गए हैं। 11:00 बजे रात को हम पैदल चले हैं। हम लोगों को रोड़ पर नहीं आने दे रहा था। उधर विदिशा जिले के एडिशनल एसपी का कहना है कि लगभग 12 लोग एसपी विदिशा से मिलने आए थे। हमने उनकी बात सुनी है और गुलाबगंज टीआई को वैधानिक कार्यवाही का कह दिया है। जबकि हमारे सूत्र बता रहे हैं कि एडिशनल एसपी ने टी आई से कहकर दबंग गजराज सिंह दांगी और मजदूरों का समझौता करा दिया है कि इन का जो पैसा बनता है वह दे दो। कमाल की बात है, अपराध कुछ भी कर लीजिए, लेकिन विदिशा पुलिस समझौता कराने बैठी है। अब यह सोचने की बात है कि समझौता के पीछे पुलिस की क्या कहानी रही होगी।