Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. में चिटफंड कम्पनियां सक्रिय, इंदौर में कई लोगों को चूना लगाकर कम्पनियां फरार

image

May 7, 2018

मध्य प्रदेश में लगातार चिटफंड कम्पनियां सक्रिय है और यह कम्पनियां पहले भी इंदौर में कई लोगों को चूना लगाकर फरार हो गई है ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में, तुकोगंज थाना क्षेत्र में संतोष सभागृह में एक सेमीनार का आयोजन किया गया करने वाली संस्था के कर्ताधर्ता दिल्ली के है और उन्होंने ही इंदौर में एक बड़े सेमीनार का आयोजन किया, आयोजन में बड़ी संख्या में दूर—दूर से लोग इस सेमीनार में पहुंचे थे।

कम्पनी इंदौर में एक अलग तरह के कंसेप्ट पर काम कर रही है कम्पनी के कर्ताधर्ताओं का कहना था कि इंदौर में कम्पनी बोट बाइक कंसेप्ट पर काम कर रही है बोट बाइक के माध्यम से कम्पनी यहां के ऐसे लोगो को जोड़ रही है जो बेरोजगार है या फिर जो लोग अलग तरह का बिजेनस शुरू करने वाले है। 

इस बोट बाइक एस्किम से जोड़ कर अपना काम शुरू कर सकते है इस योजना के अंतर्गत  कम्पनी प्रत्येक आदमी से एक बाइक की कीमत की राशि जमा करवा रही है और यह योजना इंदौर में एक जून से काम शुरू कर देगी, इस योजना के माध्यम से जिस तरह से शहरों में ओला और उबर कम्पनी बुकिंग गाड़ियां बुक करती है, वैसी ही व्यवस्था बोट बाइक के माध्यम से मिलेगी। वही दूसरी और इस पुरे योजना के कुछ लोगो ने विरोध भी किया, उनका कहना था कि इस योजना के माध्यम से इंदौर की जनता को लुटा जा रहा है और उन्होंने बताया कि तकरीबन छः महीने पहले इस योजना के अंतर्गत पैसे जमा किये थे लेकिन अभी तक  नहीं मुझे बाइक दी गई नहीं पैसे लौटाए जा रहे है फिलहाल शिकायत कर्ता ने पूरे मामले की शिकायत तुकोगंज पुलिस के साथ अन्य जगहों पर कर दी है।