Loading...
अभी-अभी:

पिछड़ावर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाएगी भाजपा सरकार : सीएम शिवराज

image

May 7, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाएगी। केंद्र सरकार की मंशा है कि पिछड़ा वर्ग के हितों का ध्यान रखना है। लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। बता दें सीएम शिवराज आज सागर में पिछड़ा वर्ग के संभागीय महाकुम्भ को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यस्तरीय राम जी महाजन पुरस्कार वितरित किए गए।

उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के विकास के लिए हर कदम प्रयास किये जायेंगे। अब इस वर्ग के छात्रावास ब्लॉक स्तर पर बनेंगे। अभी तक संभागीय और जिला स्तर पर छात्रावास बनाये जा रहे है यदि छात्रावास नहीं बन पाए तो इनका किराया सरकार देगी। अब की सरकार विदेश जाने वाले 50 बच्चों की फीस भरेगी। उन्होंने  वित्त विकास निगम के अध्यक्ष को मंच से निर्देश दिए कि इस वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ दिलाये।

इनको मिला राज्यस्तरीय सम्मान
समारोह में कान्ति पटेल, आशा साहू, माया विश्वकर्मा, अलका सैनी, बबिता परमार, यमुना कछावा, प्रीति सेन, कुसुम महदेले (जबलपुर), सूरज सिंह मारण, डॉ जे.के. यादव, नारायण सिंह डागोर, राजेश दोडके, डॉ. भगवान भाई , काशीराम यादव और महेन्द्र कटियार को रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार-2015 दिया गया। समारोह में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ललिता यादव, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद, विधायक सहित अधिकारी मौजूद थे ।