Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. SC,ST,OBC पिछड़ा वर्ग युनाईटेड फ्रंट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का बहिष्कार

image

Oct 15, 2018

विकास सिंह सोलंकी - पिछले दीनो कांग्रेस द्वारा ख़ुलासे के बाद मुख्यमंत्री और देवकीनन्दन ठाकुर के गोपनीय समझौते का हम विरोध करते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मॉग करते हैं की दलित समाज को भी लिखित में दिया जाए की चुनाव पश्चात एस.सी.एस.टी.एक्ट में बदलाव नहीं किया जाएगा एंव आरक्षण लागू रहेगा। और ओ,बी,सी का 27 % आरक्षण स्वतंत्र वोट का गठान समन शिक्षक समन चिकित्सा लागू किया जाएंगे।

कड़े विरोध की दी चेतावनी

अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री का विरोध एंव बहिष्कार किया जाएगा। दलित पिछड़ा  समाज की यह मॉग नहीं पूर्ण की गई तो विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का बहिष्कार करेगा दलित पिछड़ा समाज सपाक्स के इशारे पर दलितों पिछड़ा से अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कड़ा विरोध करेंगे। 

मुख्यमंत्री द्वारा लिखित आश्वाशन की मांग

म.प्र. SC,ST,OBC पिछड़ा वर्ग  युनाईटेड फ़्रंट के बैनर तले सोमवार को एसटीएससी एक्ट को लागू रखने को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया इन्होने मांग की हे की मुख्यमंत्री लिखित में आश्वाशन दे की चुनाव के बाद एसटी एससी एक्ट में कोई संसोधन नहीं किया जाएंगे साथ ही ओबीसी को 27 % आरक्षण दिया जाएगा नहीं तो म.प्र. SC, ST,OBC पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री का बहिष्कार करेंगे।