Loading...
अभी-अभी:

इस मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन करने से मनोकामनाएं होती पूर्ण

image

Oct 15, 2018

विनोद शर्मा - आईए आज हम आपको ग्वालियर की मंशादेवी के मंदिर के दर्शन कराते है। पहाड़ियों और जंगलो के बीचों-बीच स्थापित मंशादेवी को कभी नहर वाली माता के नाम से जाना जाता था क्योकि कभी जिस इलाके में मंदिर स्थापित है वहां से होकर नहर गुजरती थी लेकिन अब नहर तो नही बची है। हालांकि मंदिर काफी सालों पुराना है जिसके कारण लोग नवरात्री में बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते है।

माता के सामने हमेशा जलता है हवन कुंड

बता दें कि मंदिर के पुजारी का कहना है कि कभी इस मंदिर में शेर और जंगली पशु पक्षियां आकर रात के समय ठहरते थे लेकिन समय के साथ-साथ उनका आऩा बंद हो गया है। श्रद्धालुओं की मान्यता की इस मंदिर में स्थापिता माता की प्रतिमा के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां माता के सामने हमेशा एक हवन कुंड जलता रहता है जिसमें लकड़िया नही जलाई जाती बल्कि नारियल का गोला से यह हवन कुण्ड हमेशा प्रज्जवलित होता रहता है। इसके साथ-साथ मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर आने भक्तों के चढ़ावे को मंदिर में ही आने वाले लोगों को वितरित कर दिया जाता है।