Loading...
अभी-अभी:

ननि की टीम ने मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर होटलों पर की कार्यवाही, बासी भोजन के साथ मिली गंदगी 

image

Dec 5, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर नगर निगम दवरा सरवटे बस स्टेड के आसपास स्तिथ होटल संचालक पर निगम के अमले ने मजिस्ट्रेट के सामने कार्यवाही की निगम की कार्यवाही होते देख कई होटल संचालक ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए इंदौर नगर निगम के स्वास्थ विभाग द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने 20 से ज्यादा होटल पर कार्यवाही की गई निगम दवरा होटल मदनी और श्री लीला होटल पर चार दिन पुराना भोजन परोसते मिले वही कई जगह किचन में अंदर गंदगी पसरी हुई मिली निगम दवरा 20 होटल संचालको पर चलनी कार्यवाही कर तय मोहलत तक चालान भरवाने के निर्देश दिए गए है।

20 होटल संचालको का काटा चालान

दरअसल इंदौर नगर निगम का स्वस्थ विभाग द्वारा  मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सरवटे बस स्टेण्ड स्तिथ होटल संचालको पर छापामार कार्यवाही की गई निगम का स्वास्थ विभाग का अमला बड़ी मात्रा में सरवटे बस पहुंचा और ताबतोड़ होटल संचालको के यहां खाद्य सामग्री और किचन की जांच की जिसमे 20 से ज्यादा होटलो में गंदगी और बासी भोजन परोसते मिले होटल मदनी दरबार की हालत तो यह थी की यहां परोसा जा रहा नॉनवेजर से चा पांच दिन पुराण पाया गया वहीं होटल के किचन में गंदगी भारी मात्रा में मिली निगम अपर आयुक्त रोहन सक्सेना ने बताया की 20 होटल संचालको के खिलाफ गंदगी और बासी खाने परोसने को लेकर चालान बनाया गया है।