Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा बचाओ आंदोलन ने लगाया लोकमंच, निर्दलीय उम्मीदवार पहुंचे आंदोलन के मंच पर भाजपा प्रत्याशी रहे नदारद 

image

Nov 20, 2018

सचिन राठौड़ - वर्षो से हक की लड़ाई लड़ रहा नर्मदा बचाओ आंदोलन हर बार की तरह आज भी लोकमंच के माध्यम से चुनाव लड़ रहे पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों में विस्थापितों की बात रखने वाला नेता ढूंढ रहे है इसी कड़ी में नर्मदा बचाओ आंदोलन पिछले 32 साल से लोकसभा हो या विधानसभा यूंही लोकमंच का आयोजन करता आ रहा है जिसमे विस्थापितों के सामने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से सवाल जवाब किया जाता है आज भी जब लोकमंच का आयोजन किया गया तो कांग्रेस के रमेश पटेल बहुजन समाज पार्टी के सुमेरसिंह बड़ोले निर्दलीय कांग्रेस के बागी उम्मीदवार राजन मण्डलोई जंहा इस आयोजन का हिस्सा बने।

भाजपा प्रत्याशी रहे नदारद 

वहीं भाजपा के प्रेमसिंह पटेल नदारद रहे हालांकि इस बार बड़वानी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है और कारण आमजन में शिक्षित व् अशिक्षित कार्ड का चलना जहां बड़वानी विधान सभा से भाजपा ने  प्रेमसिंह को टिकिट दिया वहीं कांग्रेस ने रमेश को फिर मैदान में उतार दिया है दोनों की शिक्षा की बात की जाए तो प्रेमसिंग 4 थी पास है तो रमेश दूसरी तक पढाई बताते है जबकि कांग्रेस के बागी इंजिनियर राजन मंडलोई एलएलबी एमफिल किये है और यही फेक्टर इन दिनों चुनाव का मुख्य मुद्दा बना हुवा है।

आयोजन में दिखा रोमांचक नजारा

आज एनबीए की भी स्थिति इस मंच के बाद साफ़ नजर आ रही है जहां कोई सवाल के जवाब नही दे पाया वहीं बागी राजन पूरी स्थिति बताते गए हालांकि चुनाव में क्या समीकरण बनेंगे ये तो समय की बात है लेकिन मुकाबला बड़वानी में त्रिकोणीय होकर रोमांचक नजर आ रहा है।