Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः तन की लंबाई भले ही कम हो मगर मन का हौसला किसी से कम नहीं

image

May 20, 2019

विकास सिंह सोलंकी- लोकसभा चुनाव में पिछले कई महीनों से काफी जोर-शोर से बातें होती रही, प्रचार होता रहा। मतदान के ले जन जागरण हेतु की सभाएं होती रहीं। अधिकरतर लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गय़ा। ऐसे ही उत्साह भरा नजारा उस समय दिखा जब एक बुजुर्ग, जिनकी शारीरिक लंबाई औसत से बहुत कम थी, वो वोट डाले आई। बात है देश की सबसे छोटी बुजुर्ग महिला से जुड़ी हुई।

विनीता का कद महज ढाई फीट का

दरअसल मतदान की अहमियत क्या होती है, यह देखना हो तो इंदौर चलिए, जहां पर हर वर्ग का मतदाताओं ने जोर-शोर से मतदान में हिस्सा ले कर दिखा दिया कि मतदान करना हमारा अधिकार है, कर्तव्य भी। देश की उन्नति और तरक्की के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान में इंदौर के चंद्रलोक की रहने वाली विनीता मेहता नाम की इस महिला की उम्र करीब 58 साल है। जो देश की कद में सबसे छोटी बुजुर्ग महिला हैं। बताया जा रहा है कि विनीता का कद महज ढाई फीट का है, जो आज अपनी पोती के साथ इंदौर के पीडब्ल्यूडी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची और उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया। विनीता का कद भले ही छोटा है, लेकिन उसके विचार उसके कद से कहीं बड़े हैं जो दर्शाते हैं कि लोकतंत्र में मतों की आहुति की अहमियत क्या होती है।