Loading...
अभी-अभी:

शहर में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव का एक भी मामला नहीं

image

Mar 25, 2020

भोपाल : पीएम मोदी के ऐलान के बाद से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। कर्फ्यू के दूसरे दिन पुलिस की सख्ती के बीच शहर की सड़के बुधवार सुबह से वीरान दिखाई दे रही है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए नहीं पहुंचे हैं। शहर के अधिकांश देवी मंदिरों में सुबह जल्दी घट स्थापना के बाद पट बंद कर दिए गए हैं। शहर में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है। एक मरीज का एम्स के आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं दूध की सप्लाई में कोई बाधा नहीं आई है।

व्यवसायियों ने अपने घर से ही की पूजन सामग्री सप्लाई

बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता के नाम संबोधन के बाद बाजार में अचानक भीड़ उमड़ गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने कहा जरूरत के सामान की कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन फिर भी दुकानों पर भीड़ लगी रही। लोग असावधानीपूर्वक बाजारों में निकलकर सामान खरीदने में लगे हुए थे। सबसे ज्यादा भीड़ पुराने भोपाल के बाजारों में देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मेडिकल की दुकानों के साथ ही आज से किराना की दुकानें भी खुलेंगी। इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ी तो किराने के सामान को होम डिलेवरी भी अगले दो-तीन दिन में शुरू हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। मंगलवार शाम पूरे शहर में तैयारियों के बीच पूजन सामग्री की दुकान नहीं खुलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ व्यवसायियों ने अपने घर से ही पूजन सामग्री सप्लाई की। हालांकि कुछ दुकानों पर दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेचते नजर आए। बुधवार सुबह पूजन सामग्री दुकानें जरूर खुली हुई हैं।