Loading...
अभी-अभी:

फोटोकॉपी की दुकान में संचालित हो रहा नर्सिंग होम, जिला प्रशासन बेखबर

image

Nov 13, 2018

संदेश पारे : हरदा जिले के ग्राम मोरगढ़ी में एक ऐसा नर्सिंग होम संचालित हो रहा है।जिसका ना तो पंजीयन है और ना ही डॉक्टर के पास डिग्री।आगे फोटोकॉपी की दुकान और पीछे नर्सिंग होम संचालित हो रहा है।जिसमें हर रविवार को दूर दराज से आने वाले भोले भाले ग्रामीण आकर अपना इलाज कराते हैं।

भले ही प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख प्रयास करें लेकिन ग्रामीण अंचलों में सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। हरदा जिले में तो स्वास्थय सुविधाएं जैसे प्रशासन को ठेंगा दिखा रही हो।यहां हरदा के ग्राम मोरगढ़ी में एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा बिना अनुमति के खुलेआम नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन बेपरवाह नजर है।प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से नर्सिंग होम में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

सुनिए यहां पर इलाज कराने आने वाले मरीजो की जुबानी उन्हें यह तक नहीं पता की किस डॉक्टर के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।सरकार के तमाम दावों को ठेंगा दिखा कर बीएएमएस डिग्री हासिल करने वाले इस डॉक्टर के द्वारा मरीजो को बोतल और इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। ओर तो ओर इन महाशय को यह भी पता है कि बिना पंजीयन के नर्सिंग होम चलना अपराध की श्रेणी में आता है।बाबजूद इसके भोले भाले ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।यहां हर रविवार दूर गांवो से आने वाले लोग आकर अपना उपचार कराते हैं।वही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की चुप्पी पर भी सवालिया निशान लगा रही है।

मोरगढ़ी हरदा जिले के अंतिम छोर पर बसा गांव है इसके पहले भी यह बंगाली डॉक्टर्स के दवाखानों पर प्रशासन ने कार्यवाही कर सील किया था।लेकिन जिस बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक को सील किया गया था वह अब आगे जनरल स्टोर्स है और पीछे के दरवाजे अवैध रूप में दवाखाना (मिनी नर्सिंग होम)चल रहा है।इस मामले को लेकर कलेक्टर एस विश्वनाथन ने सीएमएचओ को सम्बंधित की जानकारी लेकर कार्यवाही करने की बात कही है।कलेक्टर विश्वनाथन का कहना है कि हरदा जिले में किसी भी नर्सिंग होम को बिना अनुमति के संचालित नही होने दिया जाएगा।