Loading...
अभी-अभी:

शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में विधायक के खिलाफ अधिकारियों ने दिया आवेदन

image

Apr 4, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर के जनकगंज स्थित महेश टी दुकान पर बच्चों से काम कराने की सूचना पर पहुंची अधिकारियों की टीम को विधायक प्रवीण पाठक ने कार्रवाई करने से रोक दिया। अधिकारियों का आरोप है कि विधायक ने उन्हें धमकी दी कि अगर कार्रवाई की गई तो सभी को सस्पेंड कराकर बैतूल भिजवा दूंगा, इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों द्वारा जिन बच्चों को छुड़ाया था, उन्हें भी भगा दिया। अधिकारियों द्वारा विधायक के खिलाफ जनकगंज थाने में आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई है। 

दअरसल शहर में व्यावसायिक संस्थानों पर कार्य करने वाले बालश्रमिकों को मुक्त कराने के लिए महिला बाल विकास, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 15 मार्च से 15 अप्रैल तक अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों को सूचना मिली कि जनकगंज स्थित महेश टी की दुकान पर बच्चों से काम कराया जा रहा है। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तो वहां 2 बच्चे मिले। वहां कुछ और बच्चों से काम कराए जाने की भी पुष्टि हुई। श्रम निरीक्षक प्रवेश गुप्ता ने इस पर केस बनाया। अधिकारियों का आरोप है कि इसी दौरान दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रवीण पाठक मौके पर आ गए, और उन्होंने कार्रवाई रोकने के लिए कहा। 

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चालान बन चुका है कार्रवाई होगी इस पर विधायक ने सभी को सस्पेंड करवाने की धमकी दी और सभी को बैतूल भिजवा दूंगा इसके बाद में सभी अधिकारी जनकगंज थाने पहुंचे और विधायक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। वही दुकानदार प्रवीण मिश्रा ने भी रिश्वत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक शिकायती आवेदन भी थाने पर दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेकर इस मामले की जांच में जुट गई है।