Loading...
अभी-अभी:

भगवान नगर के पास तोड़े गए अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर कार्यालय में लोगों ने किया हंगामा

image

Feb 4, 2019

सचिन राठौड़ - बड़वानी अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए मकानों को लेकर पीड़ितों के कलेक्ट्रेट पहुच कर जम कर हंगामा हुआ लोगो का कहना है कि हमारे मकान  गलत ढंग से तोड़े गए  मकान के अंदर ही हमारा खाना पीने का और अन्य सामान दबा दिया गया  जिससे हम पूरी तरह रोड पर आ गए जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम कलेक्ट्रेट में ही धरना देंगे साथ ही भाजपा के स्थानीय विधायक प्रेमसिंग पटेल भी लोगो के साथ मौजूद है उनका कहना है की तीन दिन में वैकल्पिक वयवस्था की जाए नही तो विधायक खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना देंगे।

अतिक्रमण के लिए दिया नोटिस

वही पीड़ित लोगो का कहना है कि मकान के बदले मकान दिया जाए कलेक्टर में दे रहे धरना ज्ञात हो कि 2 फरवरी शनिवार को नगर पालिका अमले द्वारा बड़वानी में अतिक्रमण के नाम पर 25-30 मकान तोड़ दिए गए थे नगर पालिका बड़वानी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अवैध मकान तोड़े गए थे नगर पालिका सीईओ और तहसीलदार का कहना है की इन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का कहा था।

समझकर के बाद भी नहीं किया धरना खत्म

वहीं पीड़ित लोग नोटिस की बात को नकारते हुए मकान के बदले मकान की कर रहे हैं मांग कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे लोग वही कलेक्टर अमित तोमर ने विधायक सहित लोगो से चर्चा कर तीन दिन की समय सीमा में उक्त मामले को समझकर करवाई करने की बात कही वही फिर भी लोगो ने धरना खत्म नहीं किया।