Loading...
अभी-अभी:

ठंड के मौसम में चुनाव की गर्मी जोरो पर, रमेश मेंदोला ने पत्रकार वार्ता में इन मुद्दों पर की बात

image

Nov 20, 2018

विकास सिंह सोलंकी - विधानसभा दो में केलाश रमेश के विवाद को लेकर कहा कि में खुद चाहता था कि आकाश विजयवर्गीय विंधानसभा दो से चुनाव लड़े लेकिन पार्टी ने उन्हें विंधानसभा तीन से मौका दिया है विंधानसभा क्षेत्र हमारे लिए परिवार है मिल क्षेत्र होने के कारण यहां मीले बन्द होने के कारण बेरोजगारी बडी थी कई युवा आत्महत्या कर रहे थे तो कही युवा गलत दिशा में  जा रहे थे जिन्हें  केलाश विजयवर्गीय के चुनाव जीतने के बाद हमने यहां रोजगार बढ़ाए है भटके हुए युवाओं को सही रास्ते पर लाए है।

क्षेत्र को एक आदर्श विंधानसभा बनाई है जो लोग कहते है इस क्षेत्र में गुंडे है वह गलत प्रचार करते है हमने गुंडे बदमाशो को सही रास्ते पर लाए है क्षेत्र में भोजन भंडारे को लेकर कहा कि हमने यह आज से नही केलाश की के कार्यकाल से शुरू किया है गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने की शुरुवात की है भोजन भंडारे कथा हमारी संस्क्रति की पहचान है विंधानसभा दो जिसमे किराने की दुकान नही थी आज हमने यहां सोने चांदी का  सराफा बाजार बनाया रेडिमेट काम्प्लेक्स बनाया जिससे माताओ बहनों को रोजगार मिला है क्षेत्र में सड़क बिजली पानी सबकी सुविधा करवाई। 

क्षेत्र में जमीनों के कब्जो पर कहा कि हमने कब्जे बन्द करवाए है क्षेत्र में आज विकास के कारण यहां के क्षेत्रों में मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी हुहि है मुख्यमंत्री की योजना के जरिए हमने क्षेत्र की अवैध कालोनियों को वैध किया है जिस क्षेत्र में महिलाए घर के बहार नही निकलती थी आज वह व्यापार करती है हमने मिल  क्षेत्र की तस्वीर बदली है अब हम विंधानसभा दो को पूरे देश की आदर्श विंधानसभा के रूप में बनाएंगे।