Loading...
अभी-अभी:

कन्हैया का बड़ा बयान कहा कि वे मोदी सरकार को इसलिए अखर रहे हैं क्योंकि वे उनसे सवाल पूछ रहे हैं

image

Nov 20, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि वे मोदी सरकार को इसलिए अखर रहे हैं क्योंकि वे उनसे सवाल पूछ रहे हैं जिस तरह से देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अपार जनसमर्थन दिया था उसको लेकर वे जनता के सवाल उठा रहे हैं। लेकिन मोदी गांधी परिवार के पुरखों को याद कर रहे हैं जब कि जिसे वे पप्पू कहते हैं उसने मोदी को उनकी नानी याद करा दी है ।आए दिन संविधान पर हो रहे हमलो के कारण डॉ भीमराव अंबेडकर का बनाया गया संविधान वर्तमान में खतरे के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कुछ विरोधियों द्वारा रविवार को उनका पुतला जलाए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार है और पुतला उनका जलाया जा रहा है। यह बात उनके समझ के परे है ।क्या सवाल उठाना भी भाजपा के लोगों को रास नहीं आ रहा है।

ग्वालियर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने आए कन्हैया कुमार ने सरकार को आगाह किया कि वे ऐसे विरोध से डरने वाले नहीं हैं और भाजपा के प्रति उनका विरोध जारी रहेगा। कार्यक्रम में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाडी  भी पहुंचे थे उन्होंने अपने विरोध और कन्हैया कुमार के ऊपर फेंकी गई स्याही नौसखियापन बताते हुए कहा कि उन्होंने जब वाइब्रेंट गुजरात हुआ था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी रोकी थी। किसी भाजपा के छोटे-मोटे कार्यकर्ता के सामने विरोध नहीं दर्ज कराया था। उन्होंने सरकार द्वारा शहरों के नाम बदलने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रफाल पर इतने बवाल होने पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी हैरान करने वाली है ।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पूजी पतियों का साथी बताते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री को शहरों का नाम बदलने की बजाय अपना नाम बदल देना चाहिए उन्होंने प्रधानमंत्री को नरेंद्र दामोदरदास मोदी की जगह रफाल दामोदरदास मोदी कहा ।

खास बात यह है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में आयोजित इस व्याख्यानमाला में श्रोताओं से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बावजूद इसके हिंदू सेना का एक कार्यकर्ता मुकेश पाल ,कन्हैया कुमार के सिर में शाही की शीशी मारने में सफल हो गया प्लास्टिक की शीशी के सिर में मारने से वो टूट गई और कन्हैया कुमार के गले और हाथ के अलावा कुर्ते पर स्याही के धब्बे साफ तौर पर नजर आए। बाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वहां से निकाला गया।