Loading...
अभी-अभी:

अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर ननि ने किया ​कवि सम्मेलन का आयोजन

image

Dec 26, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम ने जलबिहार परिसर के ईटालियन गार्डन में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया, इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि एवं गीतकार ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर देश के सुविख्यात कवि एवं गीतकार सत्यनारायण सत्तन को ´कवि अटल सम्मान´ से सम्मानित किया गया। कवि सत्तन को सम्मान पत्र के साथ 51 हजार रुपए नगद प्रदान किए गए।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम इंदौर के कवि सत्यनारायण सत्तन के अलावा,  चित्तौड के रमेश शर्मा, नई दिल्ली की कीर्ति काले, आगरा की रुचि चतुर्वेदी , लखनऊ  के सर्वेश अष्ठाना, आगरा हरेश चतुर्वेदी  एवं कोटा से कुंअर जावेद ने शिरकत  की  और श्रोताओं को कविताओं के माध्यम से झूमने पर मजबूर कर दिया।