Loading...

एक बार फिर दहेज लोभियों की शिकार हुई बेटी, मायके आकर लगाई फांसी

image

Dec 3, 2018

अज़हर शेख - इंदौर के एक बार फिर दहेज़ लोभियों की शिकार हुई बेटी पति ने विवाद किया तो आई थी अपने मायके ससुराल वाले आई दिन पैसे की करते थे मांग जिस बात के तनाव में एक विवाहिता महिला ने अपने मायके में बाथरूम में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका के परिजनों ने लगाया ससुराल वालो की प्रताड़ना से मौत का आरोप पुलिस ने मर्ग कायम कर जॆच शुरू की है। 

सिबा की हैं दो संताने

7 वर्ष पहले एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली सिबा की शादी सिरपुर में रहने वाले सईद से हुई थी जिसके बाद सिबा को दो संताने हुई थी जिसमे एक छोटे बेटे की मौत हो गई वही एक बेटी एक वर्ष की हे मृतिका सिबा को उसके ससुरालवाले आए दिन मारपीट कर पैसे लाने की मांग करते थे कुछ दिन पहले ही मायके वालो ने ससुराल वालो को 50 हजार रूपए दिए थे पति पत्नी के बीच फिर विवाद इतना बड़ा के मायके वाले अपनी बेटी को घर लेकर आराम के लिए ले आए थे।

पोस्मॉर्टम के बाद होगा खुलासा

लेकिन सीबा ने मौत को गले लगाकर की हर एक बात का जवाब देना सही समझा और बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस इस मामले में सभी कुछ भी कहने से बच रही ही पुरे मामले की जाँच कर ही  की बात पुलिस कर रही हे फिलहाल मृतिका का पोस्मॉर्टम करवाया जा रहा है उसके बाद ही आत्महत्या है यह हत्या इस बात का खुलासा हो पाएगा।