Loading...
अभी-अभी:

तमनारः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 

image

Aug 6, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, कालेज में 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 16 अगस्त को मोप दिवस मनाया जाएगा। बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इसके लिए शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वस्थ्य मितानिनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलम भवन तमनार में दिनांक 5 अगस्त को आयोजित किया गया।

8 अगस्त को पूरे ब्लॉक में लगभग 40 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाये जाने का लक्ष्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यशाला में शिक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व मितानिनों को कृमि दिवस के सम्बंध में उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को एक साथ एक ही दिन किस तरह से दवा खिलाई जाएगी, इसके बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा दवा के फायदे व नुकसान किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया होने पर उसके प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई। बीएमओ डॉ डीएस पैकरा ने बताया कि 7 अगस्त को हाई स्कूल तमनार में शुभारम्भ एवं 8 अगस्त को पूरे ब्लॉक आंगनबाड़ी केंद्र 238, स्कूल 252, आई टी आई 1 एवं महाविद्यालय 1 में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 40 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण कार्यशाला में सीएचसी तमनार के बीएमओ डॉ डीएस पैकरा, बीईटीओ शशिभूषण सिदार, सह चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र देवांगन, एबीईओ डीके देवांगन, ब्लॉक टीकाकरण प्रभारी वृंदा बोहिदार, बीपीएम मंजुलता कुजूर, महिला बाल विकास विभाग के प्रभारी परियोजना अधिकारी सुभाषिनी पंडा अन्य सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों की उपस्थिति रही।