Loading...
अभी-अभी:

अंत्योदय मेले का आयोजन, किसान ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण

image

Feb 27, 2019

अंकित जैन- खण्ड स्तरीय जय किसान ऋण माफी योजना और अंत्योदय मेले का आयोजन मॉडल स्कूल परिसर देपालपुर में आयोजित किया गया। जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसान सम्मान पत्र और किसान ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिसमें मुख्य अतिथि देपालपुर विधायक श्री विशाल पटेल, एसडीएम अदिति गर्ग, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ के.के. खेड़े मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी रहा आयोजन

इस मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये गये। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निशक्तजनों के लिये मेडिकल सर्टिफिकेट हेतु विभिन्न विशेषज्ञ, जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला, दांत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डायबिटीज एवं खून की जांचें, नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि अन्य विशेषज्ञ उपलब्ध रहे। विभिन्न प्रकार की पेंशन हेतु भुगतान के लिये बैंक खाता खुलवाने की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से निर्वाचन का प्रशिक्षण एवं हितग्राहियों को मतदाता परिचय-पत्र वितरण भी किया गया।