Loading...
अभी-अभी:

गलत विडियो पोस्ट कर बुरा फसे PCC चीफ, बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल

image

Feb 19, 2024

Jeetu Patwari posted wrong video:

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक वीडियो को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए. जिसके बाद बीजेपी ने इस विडियो की जांच की और इसे फर्जी साबित कर दिया. इस वीडियो में तालिबान द्वारा मासूम बच्चों को रस्सियों से बांधकर सजा दी जा रही है. इसमें एक युवक बेरहमी से मासूम लोगों को डंडे से पीटता नजर आ रहा है. इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जबकि जवाब में बीजेपी ने कहा कि वीडियो बिहार का है.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दलित बच्चों की पिटाई का वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर लिखा कि इन रोते/चिल्लाते/चिल्लाते बच्चों ने अभी-अभी कुएं का पानी पिया है! और, इन तालिबानियों को सज़ा इसलिए मिली क्योंकि ये निर्दोष #दलित हैं! नरेंद्र मोदी जी, कृपया इस तथ्य पर ध्यान दें कि भाजपा नफरत फैला रही है और अब निर्दोष लोगों की जान का भी सौदा करना चाहती है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार में कानून से खिलवाड़ क्यों ज्यादा दिख रहा है?

सोशल मीडिया एक्स पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की पोस्ट का जवाब देते हुए आशीष अग्रवाल ने दावा किया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि किसी अन्य राज्य का है. जीतू पटवारी जी, मध्य प्रदेश से फोन करके वीडियो बनाकर दूसरे प्रदेश को बदनाम मत करो।

अब सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. अब बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस झूठ क्यों फैलाती है...? कभी दिग्विजय सिंह पाकिस्तान का वीडियो अपलोड कर मध्य प्रदेश का बताते हैं, कभी कमलनाथ जी बांग्लादेश का वीडियो अपलोड कर यहां का बताते हैं...और अब जीतू पटवारी वीडियो अपलोड कर मध्य प्रदेश का बताते हैं.

उधर, जबलपुर पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है. जबलपुर एसपी ने कहा कि बच्चों पर हमले का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था, जहां घटना हुई वह जबलपुर जिले में नहीं पाई गई.

गौरतलब है कि 16 फरवरी को भीम आर्मी के एक पदाधिकारी ने इस वीडियो को जबलपुर का बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो को भीम आर्मी की महाराष्ट्र महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष नेहा शिंदे ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।