Feb 19, 2024
Bhopal news: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने अपनी मां का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार नहीं करने पर बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की है।
यह मामला भोपाल के पास गुनगा थाना क्षेत्र का है. 13 फरवरी को गांव की रहने वाली 80 वर्षीय तुलसीबाई की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. लेकिन अपनी मां की मृत्यु के बाद उनके बेटे जगदीश ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार न करके गांव के पास जंगल में एक गड्ढा खोदकर उन्हें दफना दिया। जैसे ही गांव वालों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और शक जताया कि तुलशीबाई की हत्या की गई है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुलसीबाई का शव गड्ढे से बरामद कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया । इस बीच, तुलशीबाई का भी रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों को संदेह हुआ कि तुलसीबाई की हत्या कर उन्हें दफना दिया. जिसके चलते पुलिस ने तुलसीबाई के बेटे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की । पूछताछ के दौरान तुलसीबाई के बेटे ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद अंतिम संस्कार रीति-रिवाज करने के लिए उसके पैसे नहीं थे, इसलिए उसने जंगल में गड्ढा खोदकर मां को दफना दिया।
पीएम रिपोर्ट में भी तुलशीबाई की मौत सामान्य पाई गई, और बेटे की बेगुनाही भी साबित हो गई. हालांकी बेटे जगदीश के खिलाफ IPC की धारा 297 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.