Loading...
अभी-अभी:

हत्याओं का पैकेज़, शहर में फिर बढ़ने लगा है खौफ़, 2 महीनों में 15 हत्या  

image

Mar 6, 2019

अज़हर शेख- प्रदेश में नई सरकार के आते ही शहर और आसपास अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आलम यह है कि इन 2 महीनों में इंदौर में ही 15 हत्या हो चुकी है। पुलिस ये कह कर अपराधों पर पर्दा डालने में लगी है कि अब तक जितनी भी हत्याएं हुई हैं उनमें से अधितम पारिवारिक विवाद बता रही है। पुलिस ने हत्याओं के मामले में हत्यारों को तो पकड़कर जेल भेज दिया है लेकिन शहर में एक बार फिर आम व्यक्ति अपने शहर को अपराधियों से मुक्त शहर की मांग पुलिस आला अधिकारियो से करता है। जब थाना प्रभारी में ही अपने अधिकारी का खौफ नहीं दिख रहा तो अपराधियों में कैसे अपने क्षेत्र के थानेदार साहब का खौफ दिखेगा। 

अधिकारी का दिमाग सरकार ने  ट्रांसफर में लगा रखा

इंदौर शहर में नई सरकार कांग्रेस की बनने के बाद सरकार सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों के तबादलों में लगी है। वहीं उसकी आड़ में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हर कोई अधिकारी हो,  या क्षेत्र का थाना प्रभारी उसको यह डर सा रहता है, कि बस सूरज ढलते ही ट्रांसफर लिस्ट में नाम न आ जाए। अधिकारी का दिमाग सरकार ने  ट्रांसफर में लगा रखा है तो कौन अपने क्षेत्र में, या शहर में अपराधियों पर सख्ती से नज़र रखेगा।  हालांकि एसएसपी का चार्ज लेने के बाद रूचि वर्धन मिश्र भी अभी शहर को और शहर की क्षेत्र गलियों को समझ ही रही हैं। लेकिन अपराधी बस अपराध करने की बेटिन में लगा हुआ है। कब पुलिस इनको पकड़कर अपने कब्जे में लेगी, कुछ पता नहीं। वहीं एसएसपी खुद ये बात मान रही हैं कि शहर में अन्य वारदातों के अपराध के आकड़ों में कमी आई है लेकिन पिछले दो महीनों में हत्याओं के आंकड़े बढ़े हैं।