Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अंबानी-अडानी विवाद को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘दोस्त दोस्त ना रहा’

image

May 8, 2024

नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हो गया लेकिन चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी जारी है बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के  अडानी-अंबानी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पलटवार करते हुए तंज कसा. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'समय बदल रहा है. दोस्त मत बनो...! तीन चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री ने आज अपने ही दोस्तों पर निशाना साधा. इससे पता चलता है कि मोदी जी की कुर्सी हिल रही है. यह नतीजों का असली रुझान है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कुछ दिन पहले 'विरासत टैक्स' को लेकर एक टिप्पणी की थी. इस पर काफी विवाद हुआ था. ये विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है, अब कांग्रेस नेता ने भारतीय लोगों की शक्ल को लेकर बयान दिया है. उस पर भी विवाद हो चुका है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है.

प्रधानमंत्री मोदी के सामने पित्रोदा पर तीखा हमला

तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज मैं बहुत गुस्से में हूं. शहजादा के एक चाचा ने आज एक अपशब्द कह दिया जिससे मुझे गुस्सा आ गया। संविधान को कायम रखने वाले लोग देश का अपमान कर रहे हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'शहजादा के एक चाचा अमेरिका में रहते हैं. यह चाचा शहजादा के दार्शनिक मार्गदर्शक हैं, जो क्रिकेट में तीसरे अंपायर हैं और अंपायर से पूछते हैं कि क्या कोई भ्रम है, जैसे शहजादा कोई भ्रम होने पर तीसरे खिलाड़ी से सलाह लेता है। शहजादाना के चाचा ने बड़ा राज खोला है. इन अंकल ने कहा है कि 'जिन लोगों की त्वचा का रंग काला होता है वो अफ़्रीका के होते हैं.'

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला किया

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी जिक्र किया और आगे कहा कि 'हमने अपने कार्यकाल में आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया. मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी जी, जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, एक आदिवासी समाज की बेटी हैं। हम उन्हें राष्ट्रपति बना रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है? मैं समझ नहीं सका। मुझे लगा कि शहजादा का भी यही विचार होगा और इसीलिए वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन आज मुझे पता चला कि कांग्रेस पार्टी मुर्मू को हराने के लिए मैदान में क्यों उतरी.'

रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी भाषण के दौरान सैम पित्रोदा पर हमला बोला और आगे कहा कि 'जिनकी त्वचा का रंग काला है, क्या वे सभी अफ्रीका से हैं? उन्होंने मेरे देश के लोगों की त्वचा के रंग के आधार पर उनका अपमान किया है। अरे, चमड़ी का रंग कुछ भी हो, हम तो श्रीकृष्ण के उपासक हैं। शहजादा को जवाब देना होगा. त्वचा के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा और मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

सैम पित्रादा ने क्या कहा?

सैम पित्रोदा ने दिया विवादित बयान. एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा कि 'हमारे देश में पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी भाइयों की तरह रहते हैं और बहन की।' इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष ने एक इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने कहा कि 'यह देश बहुत विविधताओं वाला है, सभी लोग मिलजुल कर प्यार से रहते हैं.' लेकिन देश को संदेश देने के लिए उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.

Report By:
Author
Vikas malviya