Loading...
अभी-अभी:

चरण पादुका योजना से मिले जूते आदिवासियों को कर रहे बीमार

image

Aug 31, 2018

संदेश पारे - जिले के चिराखान गांव  में रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग इंदर सिंह को हाल ही में जूते शासन की तरफ से दिए गए थे इंदर सिंह ने  बताया कि जूते पहने वक्त 1 कांटा चुभने की वजह से पैर में बड़ा जख्म हो गया डॉक्टर को दिखाने के बावजूद  जख्म फिर भी बढ़ता जा रहा है अब हालात ये बन गए हैं कि जख्म ठीक नही हुआ तो इंदर सिंह के पैर को भी काटना पड सकता है वही इसी गांव के रहने वाले एक और अन्य पीड़ित ने बताया कि जब से हमको शासन द्वारा नए जूते मिले हैं उनको पहनने के बाद उनके पैरों में खुजली और जलन के साथ सूजन भी आ रही है जिसके कारण चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है उसके मुताबिक यह समस्या चिराखान गांव के लगभग उन सभी लोगों को हो रही है जिन्हें शासन द्वारा चरण पादुका योजना के तहत पहनने के लिए जूते चप्पल दिए थे।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे गए थे जूते-चप्पल

दरअसल तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे गए जूते चप्पलों में कैंसर कारक केमिकल ए जेड ओ (AZO) मिला है जिसकी पुष्टि चेन्नई में स्थित केंद्रीय चर्म रोग अनुसंधान केंद्र द्वारा की गई है इसके विषय में जब वन विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो वह इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कहने लगा वन विभाग के मुताबिक जिले में लगभग 2400 संग्राहकों को चरण पादुका योजना के तहत जूते चप्पल वितरित किए गए थे इसमें से कुछ जगह इनको पहनने के बाद पैरों में रिएक्शन होने की शिकायत मिल रही है जिसकी जांच कराई जा रही है।

कांग्रेस पार्टी ने लगाये बीजेपी पर कमीशनखोरी के आरोप

वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के मुताबिक नए जूते पहनने पर किसी को भी रिएक्शन हो सकता है अगर उसमें सावधानी ना बरती जाए तो वह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है जब उनसे पूछा गया ए जेड ओ (AZO) क्या होता है तो उन्होंने कहा इससे कैंसर होने की संभावना होती है इस विषय पर कांग्रेस पार्टी के नेता और हरदा से विधायक डॉ आर के दोगने देश के लिए कमीशनखोरी के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगाया है।