Loading...
अभी-अभी:

आपदा प्रबंधन के लिये योजना जरूरी: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

image

Mar 21, 2018

 
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिये संम्भावित स्थानों को चिन्हित कर पहले से योजना बनाने की जरूरत है। बता दें उमाशंकर गुप्ता रिस्क इन्फार्मड प्रोग्रामिंग विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

मंत्री गुप्ता ने कहा है कि किसी प्रकार की घटना घटित होने के बाद हम एक्शन प्लान बनाते हैं, जबकि इसकी तैयारी पहले से होना चाहिए। उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन संस्थान और यूनिसेफ के विशेषज्ञों द्वारा इस तरह के स्थानों पर आम नागरिकों की भागीदारी से प्रशिक्षण आयोजित कर इस तरह की सम्भावित घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि आपदाओं के समय प्रदेश के नागरिकों ने सभी भेदभाव भुला कर सेवा भावना का आदर्श प्रस्तुत किया है।

कार्यशाला में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने भोपाल गैस त्रासदी के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए अधिक जागरूक और क्रियाशील बनाने की आवश्यकता है।

आपदा प्रबंधन संस्थान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आज हुई कार्यशाला की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव गृह  के.के. सिंह ने की। कार्यशाला में 5 सेक्टर ग्रुप में आपदा प्रबंधन विषय के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। यूनिसेफ मध्यप्रदेश के प्रमुख माईकल जुमा, आपदा प्रबंध संस्थान के संचालक डॉ राकेश दुबे, यूनिसेफ मध्यप्रदेश के वाश विशेषज्ञ पंकज माथुर मौजूद थे।