Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा अध्यक्ष ने किया 3 करोड़ 50 लाख की सिंचाई योजना का भूमिपूजन

image

Mar 21, 2018

बलौदाबाजार। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सूखे की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिंचाई योजना शुरु की गई है। ग्राम डमरु में जिला खनिज निधि से शिवनाथ नदी पर तीन करोड़ पचास लाख की लागत से डमरु उद्वहन सिंचाई योजना का शुभारंभ किया है, जिसका भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

लंबे समय से थी पानी की समस्या...

बता दें कि बलौदा बाजार जिले का डमरु नयापारा गांव सूखाग्रस्त घोषित इलाके में आता है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नहरों में पानी की आपूर्ति करने वाले सबसे बड़े बांध गंगरेल बांध से इस क्षेत्र की दूरी दो सौ किलोमीटर से अधिक की है। ग्रामींणों की समस्या के मद्देनज़र बलौदा बाजार नहर के अंतिम छोर में स्थित डमरु गांव के समीप शिवनाथ नदी पर नयापारा एनीकट सिंचाई योजना के प्रथम चरण कार्य के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भूमि पूजन किया।

इस सिंचाई योजना के पूर्ण हो जाने से डमरु खर्चा अमल कुंडा भद्रा तारा शिव सहित दर्जनों गांव के लगभग छत्तीस सौ एकड़ भूमि में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ सिंचाई की जा सकेगी, एनीकट पूर्ण होने पर किसानों को रवि फसल  में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष का कहना...

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2018 -19 के बजट में वितरण शाखा क्रमांक 21 का रिमांड एवं लाइनिंग कार्य के लिए 350 लाख रुपये तथा  शिवनाथ नदी से नयापारा एनीकेट से डमरु उद्वहन सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 250 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त कर नवंबर में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिला जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय दीक्षित ने एनीकट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस डमरु नयापारा एनीकट की वर्षों की मांग को पूरा होते देख आसपास के दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी, सर्वाधिक सूखे क्षेत्र डमरू नयापारा में इस योजना के पूर्ण हो जाने पर पूरा क्षेत्र पानी की समस्या से मुक्त हो जाएगा, साथ ही ये योजना किसानों को डबल फसल लेने के लिए फायदेमंद साबित होगी।