Loading...
अभी-अभी:

दाऊद इब्राहिम के साथी पर सुपारी लेकर गोली चलाने वाले शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 22, 2018

संदीप मिश्रा - अंधेरी ईस्ट (मुंबई) स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन से आई एक टीम ने खजराना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपित फिरोज खान निवासी तंजीम नगर को गिरफ्तार किया गया है डीआईजी  ने बताया कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि फिरोज ने 1993 मुंबई बम धमाके के आरोपित असलम वली खान निवासी मरोल (अंधेरी) पर गोली चलाई थी वारदात में चंदन नगर निवासी शकील नामक युवक भी शामिल है पुलिस उसे तलाश करने गई थी लेकिन वह नहीं मिला डीआईजी के मुताबिक सुपारी देने वाले सिकंदर को मुंबई पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

20 लाख की सुपारी लेकर चलाई थी गोली

पकड़े में आये आरोपी ने पुलिस को  पूछताछ में  बताया था कि फिरोज ने 20 लाख रुपए की सुपारी लेकर शकील के साथ मिलकर असलम पर गोली चलाई थी वारदात करीब 15 दिन पहले हुई थी मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित फिरोज खजराना में छिपा हुआ है वह उसे ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है साथ ही बताया जा रहा है कि  असलम दाऊद के गिरोह में काम करता है पता चला है कि सिकंदर की बहन की शादी दाऊद के छोटे भाई से हुई थी सिकंदर दूसरी गैंग संचालित करता है।

50 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था विवाद

दोनों के बीच 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था फिरोज के खिलाफ अलग-अलग थानों में तीन से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं पुलिस के  मुताबिक सिकंदर और असलम के बीच रुपयों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था इसी का बदला लेने के लिए सिकंदर ने फिरोज से संपर्क किया था फिरोज ने नागदा के अब्दुल और चंदन नगर के शकील को असलम पर गोली चलाने के लिए सुपारी दी थी सूत्रों के मुताबिक घटना असलम की बिल्डिंग के नीचे 3 अगस्त को मरोल में हुई थी घटना के पहले और बाद में सिकंदर और फिरोज कई दिनों तक फोन पर संपर्क में थे। इनके बीच की कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। बिल्डिंग के नीचे बाइक सवार शकील और अब्दुल ने असलम पर गोली चलाई थी। 

असलम बिल्डर और फिरोज इंदौर में कपड़ा व्यापारी है

पुलिस के मुताबिक असलम बिल्डर और फिरोज इंदौर में कपड़ा व्यापारी है फिरोज की एक ससुराल तंजीम नगर और दूसरी मुंबई में है इसी वजह से वह आता-जाता रहता है हालांकि दोनों पत्नियां मुंबई में रहती हैं पूरी घटना में फिरोज का काम बिचौलिए का है वही पकड़े गए आरोपी को इंदौर पुलिस ने पूछताछ कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है।