Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के 4 जिलों की पुलिस को जिन आरोपियों की थी तलाश उन्हें बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 22, 2018

सलीम चौहान : जिन आरोपियों की तलाश प्रदेश के 4 जिलों की पुलिस को थी, उन तीनो आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जो आरोपी पकडे गए हैं उन पर हत्या, डकैती व लूट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया हैं। इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपी वही हैं, जिसे बालोद पुलिस ने 23 फरवरी 2018 को लाटाबोड़ के पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने में पकड़ा था, पर कुछ ही महीनो पहले उक्त आरोपी जमानत में बाहर आए और 4 जिलों में हत्या और पेट्रोल पंपों में लूट जैसी घटनाओं को फिर से अंजाम दिया। इन आरोपियों की तलाश 4 जिलों के पुलिस को थी। लेकिन आखिरकार ये बालोद पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए।

कुछ दिनों पहले प्रदेश के 4 जिलों में लगातार पेट्रोल पंपो में लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था एवं बलौदाबाजार जिले में एक वाहनचालक की हत्या कर उसकी लाश को फेक दिया गया था और आरोपी वाहन को लेकर फरार हो गए थे। 4 जिलों के पुलिस के अलावा बालोद पुलिस को भी इन आरोपियों की तलाश थी, जिस पर स्पेशल स्क्वॉड टीम द्वारा 13 फरवरी 2018 को ग्राम लाटाबोड़ के पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना में शामिल आरोपियों का फोटो मिलान कर सभी आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश कर आरोपी थानुराम निषाद पिता विजय निषाद (26) नेवारीकला निवासी, खोमनलाल साहू पिता फागुराम साहू (21) नेवारीकला निवासी और डोमेन्द्र उर्फ़ देवराज विश्वकर्मा पिता रज्जु विश्वकर्मा (28) खपरी (मालीघोरी) निवासी को सोमवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की 14 अगस्त को उक्त तीनो आरोपी बलौदाबाजार गए थे, वहां से तीनों एक सुनसान रास्ते पर स्कार्पियों को आते देख उसमें लिफ्ट लेकर आगे आ गए,   बहाना बना गाड़ी को रुकवाकर वाहन चालक से मारपीट कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को सुनसान जगह पर फेंक स्कार्पियों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए थे। इतना ही नहीं उस स्कार्पियों से बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ सही विभिन्न जिलों के पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। महासमुंद जिले में स्कार्पियों को छोड़कर अपने गृह ग्राम आकर शानो शौकत से रहने लगे, उक्त आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही के लिए बिलासपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया हैं।

पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बिलासपुर, रायगढ़ तथा जांजगीर-चांपा जिलों के कई पेट्रोल पंपों में लूट जैसी घटना को अंजाम दिया हैं। 4 जिलों में भ्रमण कर कई अपराधों को अंजाम दिया हैं। इन्होने अपना अपराध भी कबूल कर लिया अग्रिम कार्यवाही के लिए जिन जिलो में अपराध हुआ है वह की पुलिस को मामला दिया जायेगा।