Loading...
अभी-अभी:

स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा

image

Jan 18, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर पुलिस और छत्तीसगढ़ रायपुर की मौदहापारा थाना पुलिस ने मिलकर हत्या के दो आरोपियों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। इन आरोपियों ने छत्तीसगढ़ रायपुर के मौदहापारा के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज की हत्या की थी। हत्या का कारण पैसों को लेकर सामने आया हैं। जिसे लेकर मौदहापारा थाना पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो गई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज 14 दिसंबर को तीन लाख रूपए लेकर घर से निकले थे लेकिन वह वापस नहींं लौटने पर उनके परिजनों ने मौदहापारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन 2 दिन बाद 16 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी की तेंदुआ गांव के पास एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है जब पुलिस सूचना पर मौकेे पर पहुंची तो पता चला कि यंहा लाश स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज की निकली और वही पास में पुलिस को खून से लथपथ एक हथौड़ा पड़ा मिला जिससे साफ जाहिर हो गया था की कारोबारी की हथौड़ा मारकर हत्या की गई है तभी से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी वही पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि हत्यारा रजा कबाड़ी और नीटू सरदार है और यहां लोग शहर को छोड़कर भाग निकले हैं।

इनकी लोकेशन छत्तीसगढ़ ट्रेन से नागपुर से ग्वालियर की निकली जिसकी सूचना मौदहापारा थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस को दी थी जिस पर आज गुरुवार की दोपहर मौदहापारा थाना पुलिस और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इन दो हत्यारों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो हत्यारों ने पैसों के लालच को लेकर हत्या करना बताया। फिलहाल दोनों आरोपियोंं को गिरफ्तार कर मौदहापारा थाना पुलिस इन दोनों आरोपियो को लेकर रवाना हो गई है।