Loading...
अभी-अभी:

डौंडी ब्लॉक के कलेक्टर ने किया निरीक्षण, आश्रम की अधीक्षिका को किया निलंबित 

image

Jan 18, 2019

लक्ष्मीकांत बंसोड़ - कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम घोटिया के कन्या आश्रम का निरीक्षण किया कन्या आश्रम की छात्राओं से पढ़ाई तथा भोजन आदि के संबंध में चर्चा की वहां आश्रम अधीक्षक आर ठाकुर कन्या आश्रम में नही रहने की शिकायत की गई शिकायत पर कलेक्टर ने कन्या आश्रम की अधीक्षक आर ठाकुर को निलंबित करने के निर्देष दिए कलेक्टर ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

कलेक्टर ने शिक्षकों को दिया निर्देश

कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला-36 के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और उच्चतर माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण कर छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देषित किया कि वे जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार

कलेक्टर किरण कौशल आज डौण्डी विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान ग्राम भर्रीटोला-36 के प्राथमिक शाला आकस्मिक पहुंचे वहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और उसकी गुणवत्ता परखी सब्जी में गुणवत्ता कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने प्रधानपाठक और मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाली महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को उपस्थित कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने बच्चों को मौसमी हरी सब्जी खिलाने के निर्देश दिए।

घोटिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर किरण कौषल आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम घोटिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया उन्होंने भर्ती मरीजों से भेंट कर उन्हें दवाईयॉ आदि मिलने की जानकारी ली उन्होंने संस्थागत प्रसव की प्रगति की जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी से ली तथा संस्थागत प्रसव में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।