Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, करोड़ों के हिसाब सहित हजारों रुपए मौके से बरामद

image

Oct 28, 2018

अज़हर  शेख - इंदौर केएम आईजी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  श्री नगर एक्सटेंशन के फ्लैट पर चलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टे के कारोबार की भनक मुखबिर द्वारा पुलिस को लगी जहां पर एमआईजी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही  करते  हुए आयन नामक युवक को हिरासत में लिया जोकि केवल सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था इसका मुख्य आरोपी रफीक व राहुल मौके से फरार होने मैं कामयाब रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस को मौके से दो एलइडी 3 सीपीयू वही दो लैपटॉप सहित हजारों रुपए बरामद किए गए हैं वहीं कई रजिस्टर भी मिले हैं जिनमें ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब लिखा हुआ है लैपटॉप और सीपीयू के माध्यम से पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल होगी वहीं यह सट्टा मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करके संचालित किया जा रहा था बताया जा रहा है इस ऑनलाइन सट्टे के कारण कई लोग व्यापार से हाथ धो बैठे हैं इसी ऑनलाइन सट्टे के चलते शहर में कर्जे के कारण आत्महत्या तक करना पड़ी एमआईजी पुलिस मुंबई से   तार जुड़े होने के चलते टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में मुंबई जाएगी।