Loading...
अभी-अभी:

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालयों में पहुंची पुलिस, दी अधिकारों की जानकारी

image

Sep 10, 2018

त्रिलोक राठौड़ - महिला अपराधों की रोकथाम व पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत धरमपुरी टीआई सुरेश महाले, महिला सहायक उपनिरी, रानी राठौड़, भरतलाल यादव नगर के शासकीय विद्यालयों में पहुँचे जहां छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमो का पालन करने एवं अधिकारों की जानकारी दी। गुड टच व बेड टच के संबंध में बताया गया स्कूल आते-जाते समय कोई बदमाश परेशान करे तो तुरन्त 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दे।

स्कूल आते समय समूह में स्कूल आए

यातायात के नियमो का पालन कर स्कूटी चलाते समय हेलमेट पहने अपने भाई व पापा को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। महिला सहा. उपनिरीक्षक रानी राठौड़ ने छात्राओं से कहा की घर से निसंकोच निकलें,बदमाशो व मनचलों से डरे नही अगर कोई छेड़खानी करे या परेशान करता हो तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे।

हमेशा जागरूक रहें

अपने आगे-पीछे चलने वाले लोगों पर नजर रखें। परेशानी होने पर पुलिस की मदद लेने की बात कही। थाना प्रभारी सुरेश महाले ने का कहना है कि बिना हेलमेट, तीन सवारी व नाबालिग द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी, वही विद्यालयों के आसपास मंडराने वालो मनचलों पर भी नजर रकग उन्हें सबक सिखाया जाएगा।