Loading...
अभी-अभी:

एक सड़क ने बदल दिए गांव के हालात, जानिए पूरी खबर।

image

Feb 19, 2018

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत ग्राम सारस को भोपाल कोलार मुख्य मार्ग से जोड़ दिया गया है, साथ ही रास्ते में आने वाले नालों पर पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण के बाद ग्राम सारस के लोगों के लिये परम्परागत व्यवसायों के अतिरिक्त नई संभावनाओं के द्वार भी खुले है। 

सीहोर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कोरकू आदिवासी बहुल ग्राम है सारस। यह ग्राम लोहा पठार से लगा हुआ है। इसके दाहिनी ओर कोलार डेम है। आजादी के बाद यहां पर पहली बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डामरीकृत सड़क बनी है। सड़क की लंबाई 8.00 किमी. एवं लागत रूपये 274.77 लाख है। इस सड़क के बनने से ग्राम सारस की 794 आबादी एवं ग्राम मगरपाट की 514 आबादी लाभान्वित हुई है।

सड़क विहीन गांव की बदली स्थिति
गौरतलब है कि पहले यह गांव सड़क विहीन था। यहां का रास्ता दुर्गम और जोखिम भरा था। आदिवासी बस्ती होने के बावजूद सड़क के अभाव में शासन की कोई भी विकास योजना गांव तक अपने वास्तविक रूप में नहीं पहुंच पा रही थी। वर्षाकाल में इस ग्राम का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट जाता था। यहां तक कि ग्रामवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से महरुम रह जाते थे। सड़क बन जाने के बाद प्रशासन के लोग आसानी से गांव तक पहुंचने लगे हैं। शासन की कई योजनाओं की जानकारी और उनका क्रियान्वयन आसान हो गया है। पहले हैंडपम्प खराब होने या बिजली खराब होने पर उसमें सुधार का कार्य होने में महीनों लग जाते थे। अब अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने पर यह कार्य तत्काल हो जाते हैं।

सड़क बनने से कई समस्याओं का हुआ निदान
सड़क के कारण ग्राम में शिक्षक आसानी से पहुंच जाते हैं मध्यान्ह भोजन योजना का क्रियान्वयन भी आसानी से किया जा रहा है। गंभीर बीमारी अथवा प्रसव की स्थिति में मरीज को तुरन्त जिला अस्पताल सीहोर या भोपाल ले जाया जाता है जिससे कई जान बच जाती है। अब गांव तक आटो रिक्शा और अन्य वाहन चलने लगे हैं जिससे आवागमन भी आसान हो गया है। किसान अपनी फसल मंडी तक आसानी से ले जा रहे है।